लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है. रेलिंग तोड़कर एक्सप्रेस-वे से बस नीचे गिर गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गए. बस में 70 से ज्यादा सवार यात्री थे. 10 की यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में एक स्लीपर बस हादसे का शिकार हुई है, इस घटना में अभी तक 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये बस एक्सप्रेस वे से 30 फीट नीचे गिरी है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी. जिस समय ये घटना हुई है उस दौरान इस बस में 60 से 65 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.