दौसाः दौसा के लालसोट में भांजे के हत्या के आरोपी की हवालात में मौत हो गई. कंबल के फंदे से आरोपी लटका मिला. पुलिस के मुताबिक संभवतः आत्मग्लानि से आत्महत्या की है. बता दें कि भांजे के अपहरण व हत्या के आरोप में देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद हवालात में उसकी मौत हो गई.
दरअसल भांजे के अपहरण व हत्या के आरोप में देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अनैतिक संबंधों के चलते मामा ने भांजे की हत्या की थी. आरोपी की सूचना पर भांजे के शव को पुलिस ने बरामद किया था. इसके साथ ही पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर लिया था. जहां उसकी हवालात में ही मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी मृतक मामा के शव को अस्पताल पहुंचाया है.
मामले में पुलिस थाने के CCTV से खुलासा होगा. इससे पहले SP रंजिता शर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. बता दें कि न्यायिक मजिस्ट्रेट से पूरे प्रकरण की जांच होगी.