जयपुरः राजस्थान की क्रिकेट अब लग रहा है कि पूरी तरह बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. प्रतिभावान खिलाड़ियों की बजाय सिफारिशों खिलाड़ियों के साथ खेल रही राजस्थान की सीनियर टीम एक के बाद एक लगातार मैच हारती जा रही है. विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रनों से रौंद दिया. पिछले छह मैचों में राजस्थान की यह पांचवीं हार है.
राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी की चयन में दखलंदाजी का असर अब राजस्थान क्रिकेट पर साफ नजर आने लगा है. पांच सदस्यीय कमेटी में से चार सदस्यों ने कन्वीनर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद कन्वीनर ने अब आरसीए के फैसलों से दूर बना ली है और सभी फैसले बाकी चार सदस्यों द्वारा लिए जा रहे हैं. इन सदस्यों द्वारा बनाई गई चयन समिति तो मानो कठपुतली ही बन गई है. अब टीम का चयन खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर नहीं बल्कि सिफारिश के आधार पर हो रहा है. हश्र यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम छह में से पांच मैच् हार गई है. मनमर्जी से टीमों को बदला जा रहा है. परिणाम यह है कि राजस्थान टीम पांचवां मैच हार गई. अहमदाबाद में खेले गए मैच में कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रनों से ऐसी शिकस्त दी कि राजस्थान टीम कहीं नहीं टिक सकी. राजस्थान की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए कर्नाटक ने सात विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की बल्लेबाजी भी हमेशा की तरह फेल रही और टीम महज 174 रन पर सिमट गई.
एडहॉक कमेटी फेल, राजस्थान टीम ढेर
विजय हजारे ट्रॉफी में छह में से पांच मैच हारा राजस्थान
एडहॉक कमेटी के हाथों की कठपुतली बन गई चयन समिति
खिलाड़ियों का चयन प्रतिभा नहीं, बल्कि सिफारिश से हो रहा है
अयोग्य चयनकर्ता बार-बार टीम में बदलाव कर रहे है
घरेलू क्रिकेट में टॉप-100 में भी शामिल नहीं हुए खिलाड़ी टीम में
जिला संघों के पदाधिकारियों को राजी करने के लिए चुने जा रहे खिलाड़ी
कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया
बल्लेबाजी व गेंदबाजी में पूरी तरह फेल नजर आ रही राजस्थान टीम
मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 99 रन से शिकस्त दी
झारखंड के आगे भी राजस्थान ने घुटने टेक दिए, 73 रन से हारी टीम
त्रिपुरा जैसी कमजोर टीम ने राजस्थान को दिन में तारे दिखाए
त्रिपुरा ने 66 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की राजस्थान पर
केरल के खिलाफ 300 पार स्कोर बनाकर भी हार गई राजस्थान
राजस्थान को एकमात्र जीत तमिलनाडु पर मिली
तमिलनाडु के खिलाफ 10 रन से नजदीकी जीत दर्ज की
अब कर्नाटक ने 150 रनों से करारी शिकस्त दी राजस्थान को
पूरे टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाड़ी टीम के रूप में नहीं खेल सके
अचानक टीम को बदलकर नए खिलाड़ी जयपुर से भेजे जाते हैं
एडहॉक कमेटी का कोई भी सदस्य जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं
चयनकर्ता सिर्फ अपना पद बचाने के लिए सिफारिशी चयन कर रहे हैं