टी-84 एरोहेड के बाद अब टी-120 गणेश में भी बोन ट्यूमर के लक्षण! दाएं कंधे पर उभरा ट्यूमर, बायां केनाइन भी टूटा

जयपुर: रणथंभौर के बाघों पर जेनेटिक टाइम बम मंडरा रहा है! टी-84 एरोहेड के बाद अब टी-120 गणेश में भी बोन ट्यूमर के लक्षण! 7 वर्षीय बाघ की 120 गणेश के दाएं कंधे पर ट्यूमर उभरा, बायां केनाइन भी टूट गया. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शिवानी भाटिया द्वारा तैयार वीडियो में खुलासा हुआ. 

वाइल्डलाइफर गौरव शर्मा ने तत्काल उपचार की जरूरत बताई. एरोहेड की मौत के सिर्फ 9 दिन बाद गणेश पर संकट आया. टी-120 रिश्ते में एरोहेड का भांजा है, टी-63 चंदा का बेटा है. जीन पूल का संकट, एक ही जीन पूल (टी 16 मछली) के रणथंभौर के 80 फीसदी बाघ हैं. 

बाघों में इनब्रीडिंग बोन ट्यूमर का कारण बन रहा है. टी-16 मछली की वंशावली राजस्थान के सभी रिजर्व में हावी है. वन विभाग के सामने बड़ा संकट, तत्काल उपचार करने की जरूरत है. जीन पूल बढ़ाने के लिए इंटरेस्टेड टाइगर ट्रांसलोकेशन बेहद जरूरी है. टी-120 गणेश के लिए सर्वाइवल चुनौती बना. क्या टूटे केनाइन और ट्यूमर के साथ गणेश जंगल में जिंदा रह पाएगा? बाघों की संख्या नहीं, अब क्वालिटी बचाना असली काम है. CWLW शिखा मेहरा को तत्काल ठोस निर्णय लेना होगा.

एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
रणथंभौर के बाघों पर मंडरा रहा जेनेटिक टाइम बम !
टी-84 एरोहेड के बाद अब टी-120 गणेश में भी बोन ट्यूमर के लक्षण !
7 वर्षीय बाघ की 120 गणेश के दाएं कंधे पर उभरा ट्यूमर, बायां केनाइन भी टूटा
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शिवानी भाटिया द्वारा तैयार वीडियो में हुआ खुलासा
वाइल्डलाइफर गौरव शर्मा ने तत्काल उपचार की बताई जरूरत
एरोहेड की मौत के सिर्फ 9 दिन बाद गणेश पर संकट
टी-120 रिश्ते में एरोहेड का भांजा, टी-63 चंदा का बेटा
जीन पूल का संकट, एक ही जीन पूल (टी 16 मछली) के हैं रणथंभौर के 80 फीसदी बाघ 
बाघों में इनब्रीडिंग बन रहा बोन ट्यूमर का कारण
टी-16 मछली की वंशावली राजस्थान के सभी रिजर्व में हावी
वन विभाग के सामने बड़ा संकट, तत्काल उपचार करने की जरूरत
जीन पूल बढ़ाने के लिए इंटरेस्टेड टाइगर ट्रांसलोकेशन बेहद जरूरी
टी-120 गणेश के लिए सर्वाइवल बना चुनौती
क्या टूटे केनाइन और ट्यूमर के साथ जंगल में जिंदा रह पाएगा गणेश ?
बाघों की संख्या नहीं, अब क्वालिटी बचाना है असली काम
CWLW शिखा मेहरा को तत्काल लेना होगा ठोस निर्णय