निकाय-पंचायत चुनाव से पहले कई नेताओं की कांग्रेस में होगी घर वापसी, जल्द अनुशासन कमेटी लेगी अब फैसला, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः निकाय-पंचायत चुनाव से पहले कई निष्कासित नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी हो सकती है. करीब एक दर्जन नेता घर वापसी की कतार में है. इन नेताओं ने बाकायदा कांग्रेस में शामिल होने के लिए लिए लिखित में आवेदन भी कर रखा है. खिलाड़ी बैरवा,रामचंद्र सराधना और कैलाश मीणा जैसे कई पूर्व विधायकों के नाम इस सूची में है. जल्द अनुशासन कमेटी इनके प्रस्ताव पर अब कोई फैसला करेगी. 

महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस में जल्द शामिल होने का ऐलान करने के बाद कई और नेता भी घर वापसी की कतार में है. विधानसभा चुनाव में बागी होने और अनुशासनहीनता के चलते कांग्रेस ने इनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब ये सब नेता निकाय और पंचायत चुनाव की जंग से पहले फिर से कांग्रेस का दामन थामना चाहते है. इन निष्कासित नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए लिखित में भी गुहार लगा रखी है. फिलहाल पार्टी की अनुशासन कमेटी के समक्ष इनका प्रस्ताव पेंडिंग पड़ा है.

कई नेता कांग्रेस में घर वापसी की तैयारी में
करीब एक दर्जन निष्कासित नेता चाहते है कांग्रेस में वापसी
पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने वापसी के लिए किया आवेदन
खिलाड़ी बैरवा,रामचंद्र सराधना,कैलाश मीणा,गोपाल गुर्जर
कांता भील और महेश मोरदिया जैसे चेहरे शामिल होना चाहते है कांग्रेस में
इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर की थी बगावत
बागी होने पर फिर कांग्रेस ने कर दिया था पार्टी से निष्कासित
अब निकाय और पंचायत चुनाव के चलते वापसी के प्रयास किए तेज
मेवाराम जैन,अमीन खान,बालेन्दु शेखावत और वीरेन्द्र बेनीवाल की हो चुकी है वापसी

आपको बता दे कि इन नेताओं ने लिखित में कांग्रेस में शामिल होने के लिए आवेदन भी कर दिया है. फिलहाल इनकी वापसी का मसला पार्टी के अनुशासन कमेटी के समक्ष पेंडिग है. बताया जा रहा है अगले हफ्ते इन प्रकरणों को लेकर कमेटी की अहम बैठक होगी. वहीं मालवीय की वापसी पर भी इस बैठक में मुहर लग जाएगी. कमेटी चेयरमैन और सदस्य चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार करके पीसीसी चीफ को सौंपेंगे. फिर प्रभारी रंधावा हाईकमान के पास नामों की सूची मंजूरी के लिए भेजेंगे. हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही राजस्थान कांग्रेस इनके निष्कासन के आदेश जारी कर देगी.

दरअसल कोई भी चुनाव हो उससे पहले सियासी दलों में नेताओं का आय़ाराम-गयराम चलता रहता है. पार्टियां सियासी और जातिगत समीकऱण साधने के लिए निष्कासित नेताओं को वापस लेने में बिल्कुल नहीं हिचकती. हालांकि इनमें से कुछ नामों पर बड़े नेताओं की नाराजगी बरकरार है. ऐसे में अब देखना है कि पीसीसी चीफ औऱ प्रदेश प्रभारी क्या फिर अंतिम फैसला लेते है. लेकिन अधिकतर नेताओं की घर वापसी तय बताई जा रही है. 

निकाय-पंचायत चुनाव से पहले कईं नेताओं की होगी घर वापसी
कांग्रेस के एक दर्जन निष्कासित नेता वापसी की कतार में
कांता भील,खिलाड़ी बैरवा,रामचंद्र सराधना,कैलाश मीणा,गोपाल गुर्जर
महेश मोरदिया जैसे कईं चेहरे होना चाहते है कांग्रेस में शामिल
जल्द अनुशासन कमेटी वापसी पर लेगी अब फैसला
कमेटी की रिपोर्ट के बाद हाईकमान से ली जाएगी मंजूरी
अगले हफ्ते हो सकती है अनुशासन कमेटी की बैठक