चित्तौड़गढ़ः मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए है. मंदिर में आने वाले मासिक चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड टूटे है. इस माह मंदिर में 19 करोड़ 7 लाख 63 हजार 719 रुपए का चढ़ावा आया है. मंदिर के दानपात्र में इस माह 15 करोड़ 58 लाख 50 हजार 284 रुपए का चढ़ावा आया है.
भेंट कक्ष में ऑनलाइन और नगद 3 करोड़ 49 लाख 13 हजार 471 हजार रुपए जमा हुए है. इस माह दानपात्र से 305 ग्राम सोने और 27 किलो 250 ग्राम चांदी के आभूषण निकले गए है. भेंट कक्ष में 200 ग्राम 500 मिली ग्राम सोने और 61 किलो 627 ग्राम चांदी के आभूषण जमा हुए है.
बता दें कि ये खास इस लिए है. क्योंकि इस बार मंदिर में आए चढ़ावें के चलते सारे रिकॉर्ड टूट गए. और मंदिर में 19 करोड़ 7 लाख 63 हजार 719 रुपए का चढ़ावा आया है. आज मंदिर के मासिक चढ़ावे की गणना का काम पूरा हो गया है.