अलवरः अलवर के बहादुरगढ़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने तहसीलदार के रीडर दिनेश कुमार मीणा को ट्रैप किया है. 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री करवाने की एवज में घूस मांगी थी.
ऐसे में एसीबी ने मामले को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया. DSP परमेश्वर लाल यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB के DIG अनिल कयाल के सुपरविजन में कार्रवाई की गई.
#Alwar #बहादुरगढ़ में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
ACB ने तहसीलदार के रीडर दिनेश कुमार मीणा को किया ट्रैप, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, रजिस्ट्री करवाने की एवज में मांगी थी घूस...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/Rxql7FOzfH