अलवर: अलवर जिले के खेड़ली- कस्बे के पीएनबी बैंक शाखा में ट्यूबलाइट बदलने का काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गांव खेरली रेल निवासी रवि कोली पुत्र सुखराम कोली उम्र 27 साल कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में ट्यूबलाइट चेंज करने का काम कर रहा था. इसी दौरान बैंक के बाथरूम में सीढ़ी पर चढ़कर ट्यूबलाइट बदल रहा था.
तभी करंट का झटका लगा और नीचे गिर गया. जिसकी आवाज सुनकर बैंक स्टाफ बाथरूम की तरफ भागा और उसे बेहोशी की अवस्था में देखकर बाथरूम से निकाल कर बाहर ले आए. इसके बाद कस्बे के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर खेड़ली पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे.
मृतक काफी दिनों से बैंक में बिजली सुधार के लिए काम करने आता रहता था, जो कि गांव खेरली रेल का निवासी था. मृतक रवि शादीशुदा हैं जिसके दो लड़कियां है. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर थाने पहुंचे जहां हंगामा किया उसके बाद बैंक पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं और बैंक प्रबंधक से आर्थिक सहायता और अन्य मांग कर रहे हैं. फिलहाल थानाधिकारी धीरेंद्र गुर्जर बैंक कर्मियों के साथ मौजूद हैं और परिजनों से भी समझाइश का प्रयास जारी हैं, लेकिन गुस्साऐं परिजन किसी भी मांग को मानने कै लिए फिलहाल सहमत नहीं हुए हैं.