वैश्विक मंकी पॉक्स अलर्ट के बीच भारत को मिली बड़ी सफलता, MPOX RT-PCR टेस्ट किट को मिली मंजूरी

वैश्विक मंकी पॉक्स अलर्ट के बीच भारत को मिली बड़ी सफलता, MPOX RT-PCR टेस्ट किट को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: वैश्विक मंकी पॉक्स अलर्ट के बीच भारत को बड़ी सफलता मिली है. MPOX RT-PCR टेस्ट किट को स्वास्थ्य मंत्रालय की CDSCO से स्वदेशी किट IMDX को मंजूरी मिली है.

मंकीपॉक्स के टेस्ट के लिए भारत ने पहला स्वदेशी RT-PCR किट बनाया है जोकी 40 मिनट में रिजल्ट देगा. इस किट को सीमेंस हेल्थिनियर्स कंपनी ने बनाया है. इसको लेकर सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि यह हमारी मेक इन इंडिया पहल के लिए बड़ी उपलब्धि है.

जल्द ही लोगों को यह किट मिल सकेगी. किट को वडोदरा में मोलेक्युलर डायगोनिस्टिक्स यूनिट में बनाया जाएगा. हर साल करीब 10 लाख किट बनाई जा सकेंगी. बता दें कि WHO ने एमपाक्स की स्थिति को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है.