कोटा: कोचिंग सिटी कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आयी है. IIT कि तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को फंदे से उतार कर अस्पताल भिजवाया.
छात्र शुभ चौधरी झारखंड का रहने वाला था जो कोटा में IIT की तैयारी कर रहा था. IIT में कम परसेंटाइल आने के बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया. फिलहाल जवाहर नगर पुलिस पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है और छात्र के कमरे की छानबीन की जा रही है.
#Kota: कोचिंग सिटी कोटा से एक बार फिर दुखद खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2024
IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा, IIT में कम परसेंटाइल आने के बाद की खुदकुशी, झारखंड का रहने...#RajasthanWithFirstIndia #SuicideCase @KotaPolice pic.twitter.com/7g8L4zaKYm