अंता विधानसभा उपचुनाव में नहीं होगी समस्या, कनेक्टिविटी पूरी तरह मजबूत... कोई शैडो लोकेशन नहीं, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अंता विधानसभा उपचुनाव में सभी मतदान केन्द्रों में कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं रहेगी क्योंकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी शैडो लोकेशन नहीं है. इसके साथ ही बिहार सहित इस उपचुनाव में ईवीएम में अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो और बोल्ड अक्षरों में उनके नाम सहित अन्य कई नवाचार किए हैं. 

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे ही अंता का विधानसभा उप चुनाव नई शक्ल लिए होगा और यह सब इन नवाचारों के चलते होगा. 

इन नवाचारों में यह है शामिल
Ai जनरेटेड वीडियो में एआई जनरेटेड लिखा जाना जरूरी

इस बार के नवाचारों में मोबाइल फोन मतदान केंद्र के बाहर जमा कराना शामिल

मतदाता सूचना पर्ची में सीरियल व भाग संख्या प्रदर्शित होगी

वोट डालने कहां जाना है, यह पता चल सकेगा

रियल टाइम वोटर टर्न आउट जारी करना भी नवाचारों में शामिल

भीड़ कम करना,कतारें छोटी होना व ऊंची आवासीय परिसर और सोसाइटियों में बूथ स्थापना भी नवाचारों में शामिल

100% वेबकास्टिंग होगी पोलिंग स्टेशन में

268 बूथ्स में होगी वेबकास्टिंग

वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म - ecinet नवाचारों में शामिल  

पूर्व में दो सौ मीटर पर पार्टियां बूथ कैम्प लगा सकते थे अब सौ मीटर दूरी पर ऐसा करना संभव

हर बीएलओ को मानक पहचान पत्र दिया

मॉक पोल क्लियर न करने पर होती है गड़बड़ी

ऐसा हुआ या ईवीएम के डाटा में अंतर है तो vvpat की सौ प्रतिशत गणना होगी

ईवीएम बैलट पेपर में अभ्यर्थी की रंगीन फोटो होगी, फॉन्ट भी किया है बोल्ड

डाक मतपत्रों की गणना की समाप्ति बाद ही ईवीएम के अंतिम दो राउंड की गणना होगी,नहीं तो ईवीएम के अंतिम दो राउंड की गणना रोक दी जाएगी

नवीन आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र में एक अक्टूबर तक कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1,16,405 पुरुष, 1,11,154 महिला, तथा 4 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 1170 दिव्यांग PwD और  39 सेवा मतदाता यानि सर्विस इलेक्टर्स भी सूचीबद्ध हैं.

पूर्व में अन्ता क्षेत्र में 247 मतदान केंद्र थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 268 कर दिया गया है ताकि मतदाताओं को मतदान में सुविधा मिल सके. क्षेत्र का लैंगिक अनुपात 955 तथा मतदाता–जनसंख्या अनुपात 686 दर्ज किया गया है.

विशेष रूप से, इस क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के 8450 प्रथम बार मतदाता जुड़े हैं, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 1013 वरिष्ठ मतदाता भी मौजूद हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें. 

नवीन महाजन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करके उन्हें चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी और कहा कि कहा कि पोलिंग एजेंट को यह निर्देश दिया जाए कि वे मतदान के दिन सुबह मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व ईवीएम मशीन पर मॉक पोल के लिए आवश्यक रूप से मौजूद रहें.