कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, पंचायत स्तर पर 5 हजार और जिला स्तर पर मिलेंगे 25 हजार रुपए

जयपुरः आत्मा योजना 2024-25 के तहत कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. राज्य, जिला और पंचायत स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति पर 5 किसानों का चयन होगा. 

पंचायत स्तर पर 5 हजार और जिला स्तर पर 25 हजार रुपए मिलेंगे. इसी तरह राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. पूर्व में पुरस्कृत किसान आवेदन के पात्र नहीं होंगे. सहायक कृषि अधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है. 

जिसको लेकर प्रस्ताव 30 सितंबर तक आमंत्रित किए जा सकेंगे. जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति पर 5 किसानों का चयन किया जाएगा. पंचायत स्तर पर 5 हजार और जिला स्तर पर 25 हजार रुपए मिलेंगे.