Dausa Borewell Rescue: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, करीब 56 घंटे तक फंसा रहा बोरवेल में

दौसाः दौसा में बोरवेल में गिरा आर्यन अपनी जिंदगी की जंग हार गया. और आखिर उसने दम तोड़ दिया है. करीब 56 घंटे बाद आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला गया. लेकिन फिर भी उसको बचाया नहीं जा सका. और उसकी मौत हो गई. 

150 फीट की गहराई पर बोरवेल में आर्यन फंसा हुआ था.  आर्यन को अस्पताल के ICU में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने जांच कर मृत घोषित कर दिया है. 

बता दें कि 56 घंटे बाद को बोरवेल से बाहर निकाला गया. रिंग उपकरण में कैप्चर कर उसे बाहर लाया गया. जिसके बाद आर्यन को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया और ICU में भर्ती कराया किया.