Lok Sabha Elections2024: अशोक गहलोत बोले, माली समाज का प्रतिनिधि मैं अकेले ने किया है

Lok Sabha Elections2024: अशोक गहलोत बोले, माली समाज का प्रतिनिधि मैं अकेले ने किया है

सिरोही: रेवदर से लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का परिवार बैठा हुआ हैं. फैसला लेना कठिन होता है, पिछली बार कई लोगों ने कहा था कि वैभव गहलोत को सिरोही-जालोर से लड़ाओ तो इस बार वैभव गहलोत को लोकसभा में भेजा.

मैंने सब कुछ पा लिया. माली समाज का प्रतिनिधि मैं अकेले ने किया. मैंने वैभव गहलोत को सोच समझकर आपको सुपुर्द किया है. जोधपुर पूरे हिंदुस्तान से जुड़ गया है. खूब ट्रेन चलने लगी है. जोधपुर में सभी संस्थान आ गई हैं,जोधपुर में सारे काम हुए है. छोटे मोटे काम होते रहेंगे. तो अब मैं जालोर-सिरोही का ध्यान रखूंगा.