नई दिल्लीः भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने ये घोषणा की. इसके बाद अब उनके इस फैसले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने निराशा जाहिर की है.
कुंबले ने कहा कि आप भारत के लिए शानदार क्रिकेटर रहे हो. आपने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से अपना योगदान दिया. हम इस बात से वाकिफ है कि लगातार खिलाड़ी के लिए प्रतिदिन उम्मीदों पर खरा उतरना आसान नहीं है, लेकिन आप अपने करियर के दौरान लगातार मुश्किल काम को अंजाम देते रहे. भारत के लिए मैच विनर रहे.
619 विकटों से आगे निकलेः
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को आपकी कमी हमेशा खलेगी, आज मैं आपके रिटायरमेंट से निराश हूं, मैं चाहता था कि 619 विकटों से आगे निकले, लेकिन आपकी अपनी कुछ वजहें होंगी. कुंबले ने कहा कि दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
टेस्ट में झटके 537 विकेटः
गौरतलब है कि बुधवार को अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. खिलाड़ी के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है. इस लय में खिलाड़ी का अचानक से क्रिकेट को अलविदा कहना. वहीं अगर उनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए है. इसके साथ ही खिलाड़ी भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं.