हनुमानगढ़: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के पास फायरिंग का प्रयास, कार सवार युवकों ने की फायरिंग की नाकाम कोशिश

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ के नोहर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के पास फायरिंग का प्रयास किया गया. कार सवार युवकों ने फायरिंग की नाकाम कोशिश की. पहले गोगामेड़ी के घर की ओर गए, बाद स्मृति स्थल पर फायरिंग का प्रयास किया. 

गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत मौके के लिए रवाना हुई. आसपास खेतों में काम करने वालों ने सूचना दी. नोहर ASP राज कंवर गोगामेड़ी पहुंची. CCTV फुटेज खंगाली जा रही है. संदिग्ध बदमाशों के हरियाणा की ओर भागने की सूचना है.

हनुमानगढ़ के नोहर से बड़ी खबर: 
-सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के पास फायरिंग का प्रयास
-कार सवार युवकों ने की फायरिंग की नाकाम कोशिश
-पहले गोगामेड़ी के घर की ओर गए, बाद स्मृति स्थल पर किया फायरिंग का प्रयास
-गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत मौके के लिए रवाना
-आसपास खेतों में काम करने वालों ने दी सूचना
-नोहर ASP राज कंवर पहुंची गोगामेड़ी
-खंगाली जा रही CCTV फुटेज
-संदिग्ध बदमाशों के हरियाणा की ओर भागने की सूचना