ACB Trap: बारां ACB की बड़ी कार्रवाई, सफाई शाखा प्रभारी यूसुफ को किया ट्रैप

ACB Trap: बारां ACB की बड़ी कार्रवाई, सफाई शाखा प्रभारी यूसुफ को किया ट्रैप

बारांः छबड़ा नगर पालिका में बारां ACB ने कार्रवाई की. सफाई शाखा प्रभारी यूसुफ ट्रैप हुआ है. 6400 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैप किया. पानी के कैंपरों के बिल पास करने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. 9400 रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी ने 7 मई 2025 को एसीबी चौकी बारां में शिकायत की थी. 

आरोपी ने सत्यापन के दौरान 3000 रुपए रिश्वत की राशि प्राप्त की थी. शेष राशि 6400 रुपए के लेन देन हेतु 12 मई को ट्रैप कार्रवाई की थी. लेकिन, आरोपी ने सावधानी बरतते हुए रिश्वत राशि फोन पे से बिल पास होने के बाद लेने को कहा. इस पर ACB टीम ने आज पुनः ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया. 

आरोपी ने अपने बेटे के फोन पे पर 6400रुपए की राशि ली. एसीबी कोटा रेंज आईजी शिवराज मीणा के सुपरविजन में कार्रवाई की. बारां एएसपी कालू राम वर्मा और डीवाई एसपी प्रेमचन्द मीना ने कार्रवाई की,