जयपुर : बीसलपुर बांध ने इस मानसून जमकर खुशियां बांटी हैं. इस मानसून बीसलपुर में अपने नाम 6 रिकॉर्ड किए हैं. 21 साल के दौरान जून में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई.
21 साल में पहली बार जून-जुलाई में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई. 21 साल में पहली बार 24 जुलाई को बांध लबालब हुआ. 21 साल में पहली बार लगातार 89 दिनों तक पानी की निकासी जारी रही.
21 साल में पहली बार दिवाली तक बांध के गेट खुले रहे. 21 साल में पहली बार बांध दो साल तक लगातार लबालब रहा. इस मानसून राखी, जन्माष्टमी, 15 अगस्त, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर बांध के गेट खुले रहे.