जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची. शुक्रवार को जयपुर के भांकरोटा में हुए में घायलों की कुशलक्षेम पूछी. उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि 'बर्न यूनिट में बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं होना चाहिए. इंफेक्शन सबसे बड़ा खतरा है इसी से बचाव जरूरी है. अगर कोई नेता जबरन अंदर जा रहा है तो वह गलत कर रहा है. पहली प्राथमिकता उन 24 मरीजों को बचाने की रहेगी. हम सबको मिलकर उन्हें बचाने के प्रयास करने चाहिए.
हर एक 2 घंटे में बेडशीट बदलना पॉसिबल नहीं:
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने SMS अस्पताल में भांकरोटा हादसे के घायलों की कुशलक्षेम पूछी, तो मरीज के परिजनों ने वार्ड के अंदर बेडशीट नहीं बदलने की शिकायत की. साथ ही वहां इंफेक्शन फैलने का खतरा जताया. इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार बेडशीट बदल रहे हैं, लेकिन मरीजों के शरीर से जो फ्लूट निकल रहा है. वह इतनी मात्रा में निकल रहा है कि हर एक 2 घंटे में बेडशीट बदलना पॉसिबल नहीं है. भाटी ने कहा कि फिर भी हमने इसके लिए वहां 3 से 4 स्वीपर लगा रखे हैं. वहां लगातार साफ सफाई कर रहे हैं ताकि किसी तरह का इन्फेक्शन ना हो.
मरीजों के लिए इन्फेक्शन सबसे बड़ा खतरा:
भांकरोटा अग्निकांड के मरीज SMS अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए इन्फेक्शन सबसे बड़ा खतरा है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस पर कहा कि किसी को भी वार्ड में पहुंचकर मरीज के पास नहीं जाना चाहिए. मैं खुद वार्ड के बाहर से ही मरीजों को देख कर आई. अस्पताल प्रशासन को भी इस बारे में कहा है. SMS अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ने असमर्थता जताते हुए कहा कि कुछ लोग नहीं मानते हैं, हम सभी से निवेदन करते हैं. गौरतलब है कि जयपुर में शुक्रवार को भांकरोटा में हुए अग्निकांड में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं SMS अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी है.