Bhankrota Fire Incident: भांकरोटा अग्निकांड प्रकरण, घायलों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, निष्पक्ष जांच करने की मांग की

जयपुरः जयपुर में शुक्रवार को भांकरोटा में हुए अग्निकांड में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं SMS अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी है. इसी बीच आज घायलों से मिलने सचिन पायलट SMS अस्पताल पहुंचे. पायलट ने घायलों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस हादसे से सबक लेने की आवश्यकता है. पायलट ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. 

घायलों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं रहे- पायलट
साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. SMS में चिकित्सकों को निर्देश दिए. घायलों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं रहे. पायलट ने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें ढाढस बंधाया. 

27 मरीजों का इलाज जारीः
SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि SMS में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक मरीज की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. SMS अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी है. कुछ मरीज गंभीर हालात में, अभी 7 मरीज वेंटिलेटर पर है. जिनकी शिनाख्त नहीं हुई उनका DNA टेस्ट करवाया गया है. 

संयुक्त जांच कमेटी गठितः
हादसे की जांच के लिए संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से कमेटी गठित की गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय आशीष कुमार सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय, परियोजना निदेशक NHAI कमेटी में शामिल है. कमेटी घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी. 

मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता का ऐलानः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रभावितों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी इतनी अनुग्रह राशिः
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.