जयपुर: जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों में से SMS अस्पताल में एक और मरीज ने दम तोड़ा दिया है. अस्पताल में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में कुल पांच मृतकों के शव लाए जा चुके है. एक शव तो ऐसा, जिसमें सिर्फ कुछ जले हुए अंगों को ही लाया गया है.
इसके अलावा 3 मरीजों का अस्पताल में उपचार के दौरान दम टूट गया. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 38 के आसपास मरीजों का इलाज चल रहा है. इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए हैं. इन सभी मरीजों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में प्रभावित वाहन:
करीब 30 से 40 वाहन आग की चपेट में आए, जिनमें 19 ट्रक, 2 यात्री बसें, 2 गैस टैंकर, 3 कारें और दो पिकअप वाहन शामिल हैं. आग में झुलसे हुए लोगों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत SMS अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
घायल और मृतकों की जानकारी:
SMS अस्पताल में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 38 लोगों का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली.
हादसे की वजह और अन्य प्रभाव:
CNG टैंकर में गैस लीक होने के बाद विस्फोट हुआ, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में एक तेज़ आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर एक पाइप फैक्ट्री और पेट्रोल पंप भी जलकर राख हो गए. कई दमकलों ने आग पर काबू पाने के लिए मेहनत की, और सुरक्षा कारणों से अजमेर-जयपुर हाईवे को डायवर्ट किया गया है.
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया:
पुलिस ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर:
9166347551
8764688431
7300363636