भांकरोटा की घटना के बाद एनएचएआई ने शुरू किए मिशन मोड पर कार्य, तीन दिन में हाईवे पर अवैध प्रवेश पॉइंट किए बंद

जयपुरः भांकरोटा दुखान्तिका से सबक लेते हुए एनएचएआई ने गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर-किशनगढ़ एनएच 48 और जयपुर-रींगस, जयपुर-टोंक-देवली और रींगस- सीकर मार्ग पर स्थानीय लोगों व अन्य के द्वारा बनाए गए 57 अवैध मीडियन कट और हाईवे पर एंट्री प्वाइंट्स को अभियान चलाकर बंद कर दिया. इसके साथ ही जयपुर-अजमेर मार्ग पर यातायात को और सुगम बनाने के लिए कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कर दिया. 

- राजस्थान बॉर्डर फतेहपुर-सालासर NH 52 और 58 पर 27 में से 21 मीडियन कट किए बंद
- गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर क्षेत्र NH 48 पैकेज-1 में 11 में से 10 मीडियन कट बंद
- गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर क्षेत्र NH 48 पैकेज-2 में सभी 12 मीडियन कट बंद
- जयपुर-रींगस NH 52 के दोनों मीडियन कट बंद
- जयपुर-टोंक-देवली NH 52 के सभी चार मीडियन कट किए बंद
-रींगस-सीकर और जयपुर-रिंगस के आठों अवैध प्रवेश पॉइंट के बंद

अजमेर रोड पर भांकरोटा में 20 दिसंबर की सुबह हुई हृदय विधायक दुर्घटना से किसी और विभाग ने सबक लिया या नहीं लेकिन एनएचएआई ने जरूर अपने स्तर पर सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अभियान छेड़ दिया है. एनएचएआई के जयपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य के नेतृत्व में संबंधित कंसेशनर्स और इंडिपेंडेंट इंजीनियर्स की टीम ने गुड़गांव से कोटपूतली और जयपुर तथा जयपुर से किशनगढ़ के बीच अवैध मीडियन कट और एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया है. राजस्थान बॉर्डर से लेकर फतेहपुर से सालासर तक, गुड़गांव से जयपुर और किशनगढ़ तक, जयपुर-रींगस और जयपुर-टोंक-देवली के बीच में कुल 58 मीडियन कट और आठ अवैध एंट्री प्वाइंट्स बना लिए गए थे. एनएचएआई की टीम ने स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी आठ इलीगल एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया है इसके साथ ही 58 में से 50 मीडियन कट भी बंद कर दिए गए हैं. 

कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर पर यातायात शुरूः
शेष को भी एक-दो दिन में बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कर दिया है पहले सुबह इस पर ट्रायल शुरू किया गया ट्रायल से सफल होने के बाद अजमेर से जयपुर की तरफ की तीन लेन पर यातायात शुरू किया गया और शाम होने पर जयपुर से अजमेर की तीन लेन पर भी यातायात शुरू कर दिया. कल दोपहर 3:00 बजे तक कमला नेहरू फ्लाईओवर के नीचे के जंक्शन पर भी यातायात शुरू कर दिया जाएगा. जीके एसोसिएट्स के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विजय प्रकाश यादव का कहना है कि दिन रात की मेहनत के बाद कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कर दिया गया है मार्च तक भांकरोटा फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो जाएगा. 

दो और फ्लाईओवर की डीपीआर की जा रही तैयारः
इसके साथ ही जयपुर से किशनगढ़ के बीच सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो जाएगा उस जयपुर से अजमेर के बीच यातायात का दबाव भी काम होगा और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. अब अजमेर रोड पर कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही यातायात पुलिस को वहां स्टॉप लाइट का टाइम भी बढ़ना होगा ताकि वहां पर यातायात का दबाव कम हो सके. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य का कहना है कि अजमेर रोड पर ट्रैफिक रोड की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. बड़ के बालाजी के पास कैपेसिटी ऑग्मेंटेशन का काम भी शुरू किया गया है और दो और फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार की जा रही है.