42 बच्चों की जान पर बन आई ! भिवाड़ी में एक निजी स्कूल की बस चालक ने शराब के नशे में दौड़ाई बस

भिवाड़ी: भिवाड़ी से बड़ी खबर मिल रही है. कुछ देर के लिए 42 बच्चों की जान पर बन आई ! हुआ यूं कि एक निजी स्कूल की बस चालक ने शराब के नशे में बस दौड़ाई. समय रहते ग्रामीणों की जागरुकता से बड़ा हादसा होने से टल गया. 

नशे में चूर स्कूल बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने शराबी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूल की बस को भी पुलिस ने जप्त किया. चालक का मेडिकल कराया. हद तो तब हो गई जब दूसरा चालक भी नशे में धुत बस को लेने पंहुचा.

Advertisement