भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने ASI नेतराम को ट्रैप किया है. ACB ने रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. ASI ने रिश्वत के 5 लाख रुपए लिए थे. ऐसे में एसीबी ने एक लाख रुपए वापस देते हुए ASI को दबोचा लिया.
पूरे मामले में एक कांस्टेबल रफीक फरार हो गया है. ACB DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई. DIG रणधीर सिंह मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुकदमे में नहीं फंसाने की एवज में घूस मांगी थी. पहले 5 लाख रुपए ले चुके थे जबकि 2 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे थे. लेकिन वाट्सएप कॉल रिकॉर्ड के बाद 1 लाख रुपए वापस देने पर राजी हुए थे. इसी दौरान एसीबी ने दबोच लिया.
#Bhilwara #गुलाबपुरा में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 1, 2024
ACB ने ASI नेतराम को किया ट्रैप, ACB ने रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई को दिया अंजाम, रिश्वत के 5 लाख रुपए लिए थे... #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/0vmUIlNqgn