जयपुर: बढ़ते प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली-NCR क्षेत्र में GRAP 3 के प्रतिबंध लागू किया गया है. NCR से लगते अलवर, भिवाड़ी और भरतपुर में खनन, क्रेशर और ईंट उद्योग बंद किया गया है.
NCR क्षेत्र में 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद किया है. NCR के शहर अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर में इंडस्ट्रीज-माइंस बंद. इंडस्ट्रीज-माइंस से निकलने वाले धूल के कण, धुएं से प्रदूषण बढ़ रहा है.
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव विजय एन ने जानकारी देते हुए कहा कि रोजाना एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाई जा रही है. स्टेज 4 के कारण राजस्थान में ये फैसला लेना पड़ा है.
#Jaipur: प्रदेश में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
राजस्थान में 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज को किया बंद, NCR के शहर अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर में इंडस्ट्रीज-माइंस बंद...#RajasthanWithFirstIndia #Pollution #BhajanlalSharma @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @RSPCB_official… pic.twitter.com/OpQA0emGf1