जयपुर: रीट-2024 को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. अब एक दिन की बजाय 2 दिन परीक्षा आयोजित होगी. 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी.
रीट-2024 को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2025
अब एक दिन की बजाय 2 दिन आयोजित होगी परीक्षा, 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित होगी परीक्षा.... #RajasthanWithFirstIndia #REET2024 @RajGovOfficial pic.twitter.com/FQUJUzBhDH
साथ ही परीक्षा के लिए निजी स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे. 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी होने से सरकार ने फैसला लिया. REET को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है.