जयपुर की द्रव्यवती नदी को लेकर बड़ी खबर, नदी में आ रहे सीवरेज को रोकने के लिए काम किया शुरू

जयपुर की द्रव्यवती नदी को लेकर बड़ी खबर, नदी में आ रहे सीवरेज को रोकने के लिए काम किया शुरू

जयपुर: राजधानी जयपुर की द्रव्यवती नदी को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. नदी में आ रहे सीवरेज को रोकने के लिए काम शुरू किया. सुशीलपुरा पुलिया पर नदी में सीवरेज डाला जा रहा है. जेडीए ने इस सीवरेज को रोकने के लिए काम शुरू किया.

15 करोड़ रुपए की योजना पर काम शुरू किया. सीवरेज को यहां से तरुछाया नगर ले जाया जाएगा. इसके लिए जेडीए नदी के किनारे 40 इंच चौड़ी पाइप लाइन डालेगा. तरूछाया नगर स्थित STP में इस सीवरेज का परिशोधन होगा. प्रमुख तौर पर सुशीलपुरा पुलिया पर ही नदी में सीवरेज डल रहा है. 

पहले जेडीए पुलिया के पास ही STP निर्मित करने की योजना की थी. इसके लिए जेडीए ने दो बार अलग-अलग दो जमीनें की चिन्हित की, लेकिन भूमि को लेकर विवाद के चलते यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी. ऐसे में जेडीए ने अन्य स्थान पर सीवरेज को परिशोधित करने की योजना बनाई.