भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका से जुड़ी बड़ी, एक और घायल ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई 20 

जयपुर: भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका से जुड़ी बड़ी अपडेट मिल रही है. भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. आज एक और घायल ने SMS अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. SMS अस्पताल में सलीम नाम के घायल ने दम तोड़ दिया. ऐसे में अब भांकरोटा अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 20 हुई.

आपको बता दें कि इससे पहले भांकरोटा हादसे की NHAI RO पर गाज गिरी है. राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद NHAI ने RO डीके चतुर्वेदी को हटाया गया है. चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल NHAI हेड क्वार्टर दिल्ली भेजा गया है. अब्दुल बासित  अब NHAI के राजस्थान में नए रीजनल ऑफिसर होंगे.

NHAI HQ में इंचार्ज सीजीएम के तौर पर अब्दुल बासित तैनात थे. अब सोमवार को जयपुर में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण करेंगे. 20 दिसंबर को भांकरोटा में हुई दुखांतिका में अभी तक 19 लोगों की जान जा चुकी थी. चतुर्वेदी की प्रशासनिक क्षमताओं को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके थे. ऐसे में NHAI ने चतुर्वेदी को राजस्थान से विदा कर दिया है.

घटना स्थल पहुंचेगी जांच कमेटी:
बता दें कि कुछ देर बाद जांच कमेटी घटना स्थल पहुंचेगी. तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी सदस्य मौका निरीक्षण करेंगे. कमेटी सदस्यों की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जाएंगे. जांच कमेटी में RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत, ADMआशीष कुमार, Ad.SP आलोक सिंघल, NHAI PD अजय आर्य, CMHO हंसराज भदालिया शामिल हैं.  

ये गाड़ियां जलीः
भांकरोटा अग्निकांड में पुलिस ने 37 गाड़ियों के जलने की पुष्टि की है. जिसमें 6 बड़े ट्रक, एक छोटा ट्रक, 5 ट्रेलर, 2 बस, 5 कंटेनर, कई कारें, ऑटो, बाइक सहित अन्य वाहनों के जलने की पुष्टि की है. गाड़ियों के नंबरों के साथ जयपुर पुलिस ने मॉडल की जानकारी दी है.