पटना: बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण के लिए 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 9 बजे तक 14.55 फीसदी मतदान हुआ. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कटिहार, किशनगंज, नवादा, पूर्णिया, रोहतास में मतदान हो रहा है. शिवहर, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, सुपौल में मतदान हो रहा है.
बांका, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर में मतदान जारी है. प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी में मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार चुनाव में वोटिंग की अपील की है. आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भागीदार बनें. PM मोदी ने कहा कि मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोटिंग की अपील की. बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे सभी युवाओं का अभिनंदन है.