बीकानेर: बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 75 हज़ार का इनामी बदमाश निरुद्ध किया गया. आरोपी लूट, हत्या, फिरौती सहित कई मामलों में वांछित था. अपराधी दानाराम सियाग राजपासा में निरुद्ध किया गया.
बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) April 4, 2024
75 हज़ार का इनामी बदमाश निरुद्ध, लूट, हत्या, फिरौती सहित कई मामलों में वांछित था आरोपी, अपराधी दानाराम सियाग राजपासा...#Bikaner #RajasthanWithFirstIndia @Bikaner_Police pic.twitter.com/76yEB1O8mZ
आदर्श आचार संहिता में राजस्थान की पहली कार्रवाई हुई. एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला और राजू ठेहट के हत्यारों का साथी है. गत साल हरिओम रामावत को राजपासा में निरुद्ध किया था. उस वक्त हाईकोर्ट ने भी कार्रवाई पर सहमति दी थी.