RPSC में लागू होगी बायोमेट्रिक व्यवस्था, अब अंगूठा लगाते ही पकड़े जाएंगे डमी कैंडिडेट्स

अजमेर: RPSC में अब बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होगी. जिससे अंगूठा लगाते ही डमी कैंडिडेट्स पकड़े जाएंगे. पहले इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होगी.

18 सितम्बर को इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की परमिशन मिली है. जिसकी जानकारी आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने दी है. 

कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कराने की कवायद शुरू कर दी है. कार्मिक विभाग का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा.