जयपुर: साल के आखिरी दिन भी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मंत्री दरबार लगा. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कार्यकर्ताओं की फरियाद को सुना. अधिकांश समस्याएं तबादलों से जुड़ी उनके सामने आई. गौतम कुमार दक ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता को सदैव प्राथमिकता दी जाती है.
गौतम कुमार दक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कार्यों को संगठन के माध्यम से सत्ता के मंत्री प्राथमिकता दे रहे है, इससे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नई पहचान मिलेगी. दक ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसी मंशा के साथ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू की है.
इसके परिणाम भी अब आना शुरू हो गए है. समस्याओं का समाधान होगा तो संगठन मजबूत होगा और संगठन मजबूत होगा तो सरकार भी सुदृढ़ बनेगी. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई में आने वाले परिवादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.