भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण ! लंबे इंतजार के बाद आई एक अच्छी खबर, जल्द हो सकती है घोषणा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण ! लंबे इंतजार के बाद आई एक अच्छी खबर, जल्द हो सकती है घोषणा

नई दिल्लीः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण में लंबे इंतजार के बाद आई एक अच्छी खबर आई है. सूत्रों के अनुसार अंतत: शिवराज सिंह चौहान के नाम पर आम सहमति बन गई है. नरेन्द्र मोदी-मोहन भागवत-अमित शाह-जेपी नड्डा के बीच सहमति बन गई है. 1 साल पहले नरेन्द्र मोदी ने शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. 

इसके बाद कृषि मंत्रालय में उनकी परफॉरेमेंस देखकर नरेन्द्र मोदी ने उन्हें सभी प्रमुख योजनाओं के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी. मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए बने मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष बनाया था. और अब सरकार के बाद पार्टी में शिवराज को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है.  

सूत्रों के अनुसार अब अगले कुछ ही दिनों में शिवराज के नाम की घोषणा हो सकती है. और उसके साथ ही नड्डा का साढे 5 वर्ष का पार्टी अध्यक्ष का सफल कार्यकाल समाप्त होगा. इन साढ़े 5 वर्षों में पार्टी ने प्राय: सभी चुनाव जीते. और नरेन्द्र मोदी का भरोसा और विश्वास हमेशा नड्डा में बना रहा.