जयपुरः बीजेपी में करीब एक दर्जन सियासी नियुक्तियों को लेकर लिस्ट लगभग तय हो गई. कभी भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सूची को अंतिम रूप देकर जारी कर देंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद सूची सामने आएगी. बीजेपी नेतृत्व से संभवतः दिशा निर्देश मिल गए है. अरुण चतुर्वेदी की नियुक्ति के बाद अन्य बड़े नेताओं को एडजस्ट करने के लिए सहमति बन गई है. सबसे अहम जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रमुख का नाम भी सामने आ सकते है.फिलहाल नियुक्तियों को लेकर जातीय क्षेत्रीय पैनल को अंतिम रूप दिया जा रहा.
सामाजिक ताने बाने को साधते हुए बीजेपी ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अगली बड़ी सूची के नाम लगभग तय कर लिए है. सूत्रों के मुताबिक सीएम भजन लाल शर्मा इस बारे में बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व,विचार परिवार ,बीजेपी प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से चर्चा को अंतिम रूप दे रहे. बीजेपी ने वरिष्ठता ,अनुभव ,सामाजिक और क्षेत्रीय आधार पर नेताओं के नामों के पैनल तैयार किए है
बीजेपी के प्रमुख नेताओं के पैनल
जाट वर्ग
सतीश पूनिया
कैलाश चौधरी
सुभाष महरिया
सुमेधानंद सरस्वती
हरिराम रिणवा
लाल चंद कटारिया
डॉ रामप्रताप
शुभकरण चौधरी
आलोक बेनीवाल
अभिषेक मटोरिया
विजेंद्र पूनिया
सरिता गैना
श्रवण चौधरी
ब्राह्मण वर्ग
रामचरण बोहरा
नारायण पंचारिया
मुकेश दाधीच
एस डी शर्मा
शंकर सिंह राजपुरोहित
विट्ठल शंकर अवस्थी
राजकुमार रिणवा
सुमन शर्मा
पूजा कपिल
अखिल शुक्ला
लक्ष्मी नारायण दवे
लक्ष्मी कांत भारद्वाज
सुरेश मिश्रा
राजपूत वर्ग
राजेंद्र सिंह राठौड़
राजपाल सिंह शेखावत
देवी सिंह भाटी
मानवेंद्र सिंह जसोल
दीपेंद्र सिंह भींडर
राखी राठौड़
गिरिराज सिंह मलिंगा
श्रवण सिंह बगड़ी
भंवर सिंह पलाड़ा
राजेंद्र सिंह शेखावत
महेंद्र सिंह राठौड़
दशरथ सिंह शेखावत
रत्ना कुमारी
भवानी सिंह कालवी
योगेंद्र सिंह तंवर
दलित वर्ग
निहालचंद मेघवाल
रंजीता कोली
सतीश चंदेल
चंद्रकांता मेघवाल
रवि शेखर मेघवाल
प्रियंका बालान
वंदना नोगिया
अपर्णा रोलन
माली वर्ग
प्रभु लाल सैनी
अशोक सैनी
जनजाति वर्ग
महेंद्रजीत मालवीय
कनक मल कटारा
सुशील कटारा
रामकिशोर मीणा
रामनिवास मीणा
नारायण मीणा
हेमराज मीणा
पुरुषार्थी वर्ग
अशोक परनामी
सरदार अजय पाल सिंह
गुर्जर वर्ग
अलका सिंह गुर्जर
विजय बैंसला
सुखबीर सिंह जौनपुरिया
वैश्य वर्ग
पुष्प जैन
पंकज गुप्ता
अजीत मेहता
अशोक लाहोटी
सीताराम अग्रवाल
अलका मूंदड़ा
राजू मंगौड़ीवाला
एकता अग्रवाल
यादव वर्ग
रामहेत यादव
डॉ करण सिंह यादव
कुमावत वर्ग
निर्मल कुमावत
महेंद्र कुमावत
मुस्लिम वर्ग
सादिक खान
हमीद मेवाती
--प्रमुख बोर्ड और आयोग
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
राजस्थान पर्यटन विकास निगम
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
बीस सूत्रीय कार्यक्रम
राज्य महिला आयोग
राजस्थान यूथ बोर्ड
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
राजस्थान राज्य बीज निगम
राजस्थान की बीजेपी के लिए सबसे अहम है सभी वर्गों और क्षेत्रों को साधते हुए राजनीतिक नियुक्तियों को अमली जामा पहनाना. विचार परिवार से आए नामों को वरीयता दी जाएगी ये तय है. ये भी चर्चा है कि जो सबसे पहले सियासी नियुक्तियों की सूची निकली थी उनमें भी कुछ नामों को बदला जा सकता ये अलग बात है इनमें कुछ को कई माह बाद भी मंत्री पद का दर्जा नहीं मिला. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने किसान आयोग का अध्यक्ष सीआर चौधरी, जीव जंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पूर्व सांसद जसवंत सिंह, देवनारायण बोर्ड में ओमप्रकाश भडाना, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड मे पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, माटी कला बोर्ड में प्रहलाद टांक, राज्य एससी वित्त निगम में राजेंद्र नायक, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड में रामगोपाल सुथार को अध्यक्ष बनाया था. हाल ही पार्टी ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया. बीजेपी में कुछ प्रमुख नेताओं का नाम टीम मदन राठौड़ के लिए भी चल रहा अर्थ ये है कि कुछ चेहरे संगठन में भी एडजस्ट किए जा सकते है. वायरल सूची विवाद ने सूचियों पर फिर से मंथन के लिए बीजेपी को मजबूर कर दिया. अलबत्ता मंथन के फेर में कई वो नाम उड़ जाएंगे जो पहले तय थे. हालांकि ये तय है कि राजेंद्र राठौड़, अशोक परनामी,सतीश पूनिया,कैलाश चौधरी,विजय बैंसला,महेंद्र जीत मालवीय, कनक मल कटारा, प्रभु लाल सैनी,सुभाष महरिया सरीखे नामों को गंभीर माना जा रहा.