बिहार के अररिया में निर्माणाधीन पुल धराशायी, देखते ही देखते नदी में समा गया हिस्सा

बिहारः बिहार के एक बार फिर पुल धराशायी हो गया है. अररिया में पुल का एक हिस्सा गिर गया है. देखते ही देखते निर्माणाधीन पुल का हिस्सा लोगों के सामने नदी में समा गया. और पानी में बह गया. 

घटना अररिया जिला के सिकटी प्रखंड की है. जहां बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया. मिली जानकारी के मुताबिक अररिया के बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा था. बकरा नदी और कुर्साकाटा के बीच पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार की दोपहर नदी में पानी का बहाव जैसे ही तेज हुआ, देखते ही देखते पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया. 

लोगों ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य में घटिया माल का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसका नतीजा ये रहा कि कुछ सेकंड में ही पुल धराशायी हो गया.