बूंदी: बूंदी में कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पाइप से वार कर हत्या की. बेटे रामचरण ने पिता बजरंग लाल की हत्या की. दहीखेड़ा थाना इलाके के पिपला गांव की घटना बताई जा रही है. आरोपी कलयुगी बेटे को पुलिस ने डिटेन किया.
#Bundi: कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2025
पाइप से वार कर की हत्या, बेटे रामचरण ने पिता बजरंग लाल की हत्या की , दहीखेड़ा थाना इलाके के पिपला गांव की घटना, आरोपी कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया डिटेन#RajasthanWithFirstIndia @BundiPolice