बूंदीः बूंदी के तालेड़ा में NH-52 पर सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण अलसुबह हादसा हुआ. जहां मिनी बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए है. घायलों को कोटा के MBS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कार सवार कोटा निवासी सेलू उर्फ शैलेंद्र कटारिया की मौत हुई है. वहीं 2 गंभीर घायल हुए है. मिनी बस में सवार 3 महिलाएं भी घायल हुई है. फिलहाल तालेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#Bundi #तालेड़ा में NH-52 पर हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) January 5, 2025
घने कोहरे के कारण अलसुबह हुआ सड़क हादसा, मिनी बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, पांच लोग घायल...#RajasthanWithFirstIndia @BundiPolice pic.twitter.com/FNAfqRW9mM