नई दिल्ली : मोबाइल कॉल से धोखाधड़ी पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. अब मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का नाम भी दिखेगा. फ्रॉड कॉल रोकने के लिए TRAI और DOT का फैसला है.
बिना एप यूज किए टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI (ट्राई) और DOT (दूरसंचार विभाग) की धोखाधड़ी रोकने की पहल है. स्क्रीन पर वही नाम होगा जो यूजर ने कनेक्शन लेते समय आईडी प्रूफ में दिया होगा, यह डिफाल्ट सुविधा होगी.
कोई यूजर सुविधा नहीं चाहता तो डिएक्टिवेट करा सकेगा. टेलीकॉम कंपनी मुंबई, हरियाणा सर्किल में ट्रायल कर चुकी है.यह कदम देशभर में धोखाधड़ी वाली कॉल्स, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, वित्तीय घोटाले रोकने के लिए उठाया गया है.