जयपुरः दवाओं का नशे में दुरुपयोग रोकने के लिए ACS (मेडिकल) शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आज से महा-अभियान शुरू किया गया है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में जांच अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत अभियान के क्रियान्वयन के लिए औषधि नियंत्रक प्रथम अजय फाटक, औषधि नियंत्रक द्वितीय राजाराम शर्मा ने विस्तृत आदेश जारी किए है.
एक पखवाड़े के अभियान के लिए सभी ADC को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें जिला प्रशासन,पुलिस और अन्य विभागों के सहयोग से अभियान चलेगा. अभियान में प्रत्येक DCO को तीन-तीन संस्थानों की जांच के निर्देश दिए गए. इस दौरान नशे में दुरुपयोग होने वाली दवाओं के क्रय-विक्रय की प्रक्रिया, बिलों की जांच, गुणवत्ता की जांच के साथ ही एक सैम्पल उठाने के निर्देश दिए गए.