किशनगढ़ : हाईवे पर चलती कार में आग लग गई. जिससे हड़कंप मच गया. जयपुर-नसीराबाद रोड हाईवे सरगांव पुलिया क्षेत्र की घटना है. समय रहते कार सवार परिवार के लोग कार से नीचे उतर गए जिससे बड़ा हादसा टल गया.
कार सवार परिवार के लोग हरियाणा के हिसार से महाराष्ट्र जा रहे थे. सम्भवतया शॉर्ट सर्किट के कारण चलती कार के बोनट में आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी सहित मदनगंज और किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मदनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.