सीवरेज चैंबर में तीन मजदूरों की मौत का मामला, मुआवजे सहित मांगों को लेकर बनी सहमति

सीकरः फतेहपुर में सीवरेज चैंबर में तीन मजदूरों की मौत के मामले में मुआवजे सहित मांगों को लेकर सहमति बन गई है. परिजन, प्रशासन और सीवरेज कंपनी के प्रतिनिधियों में देर रात सहमति बनी है. जिला प्रशासन की मध्यस्थता से एलएनटी कंपनी और प्रदर्शनकारियों के बीच सहमति बनी. 

जिसके मुताबिक एलएनटी कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार को 30-30 लाख रुपए आर्थिक सहायता देगी. जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद मामले में दोषी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. 

वहीं विधायक हाकम अली, एसडीएम दमयंती कंवर, सभापति फतेहपुर मुस्ताक नजमी, मधुसुदन भिंडा भी लगातार मौजूद रहे. अब तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा.