राजधानी में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्टर- सत्यनारायण

जयपुरः राजधानी की हरमाडा थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने करीबन साढे चार सौ किलोमीटर तक पीछा कर तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से अपह्त युवक को सकुशल मुक्त् करवाया.

देर रात एक बजे हरमाडा थाना पुलिस को सूचना मिलती है की इलाके के मधुबन होटल से कुछ बदमाशो ने  युवक का अपहरण कर लिया गया है. साथ ही यह भी जानकारी में आया की अपहरण के  बाद अपह्रत युवक के परिजनो से युवक को छोडने की एवज में पांच लाख रूपए की फिरौती भी मांगी गई है. हरमाडा थाना पुलिस ने तत्काल इस सूचना की जानकारी आलाधिकारी को पहुंचाई. सूचना मिलते ही डीसीपी अमित कुमार और थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे  और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. मौका मुआयना में सामने आया की बदमाश तीन गाडियों में आए थे और जल्दबाजी और पुलिस के डर से एक कार मौके पर ही छोड दो गाडियो में युवक का अपहरण कर फरार हुए है.

बदमाशो की कार से पुलिस को कई इनपुट मिले. उन्ही इनपुट को डवलप कर डीसीपी अमित कुमार ने थानाप्रभारी दिलीप खदाव को टीम के साथ बदमाशो का पीछा करने के निर्देश दिए. दिलीप खदाव ने अपनी टीम के साथ बदमाशो का पीछा करना शुरू किया वही डीसीपी अमित कुमार बदमाशो की लोकेशन और अन्य जानकारी देकर आगे का रास्ता बताते रहे..पुलिस टीम बदमाशो की  लोकेशन के आधार पर मनोहरपुर,शाहपुरा,श्रीमाधोपुर,अजीतगढ़,नीम का थाना तक करीबन 450 किलोमीटर लगातार पीछा करते हुए चला गांव पहुंची और वंहा स्विफट कार में बैठे तीन बदमाशो को दबोच अपह्त कृष्ण का सकुशल मुक्त करवाया. इसी दौरान सुधीर चौधरी नामक बदमाश ने कांस्टेबल का हाथ छुडाकर मौके से फरार होने का प्रयास किया. और इसी प्रयास में अधेंरा होने के कारण वो पत्थरों पर गिर पडा और उसके एक पैर में फैक्चर हो गया. बाद में पुलिस तीनों बदमाशो को पकड कर थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी. 

पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया की पीडित कृष्ण और बदमाशो के बीच गैर कानूनी काम चलते है..और उसी एक काम में कृष्ण ने बैंक खाते से एक लाख रूपए निकलवाए थे. इसी बात से नाराज होकर बदमाशो ने उसका अपहरण कर परिजनो से पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी थी. बदमाशो ने अपहरण के बाद कृष्ण से कार में जमकर मारपीट भी की थी.

बहरहाल पुलिस ने बदमाशो के चंगुल से पीडित युवक को मुक्त् करवा लिया हैऔर तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी भी कुछ बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अधिकारियों की माने तो इस प्रकरण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. और बाकी बदमाश भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 
सत्यनारायण शर्मा,फर्स्ट इंडिया न्यूज,जयपुर