नई दिल्लीः सदन में धक्का-मुक्की मामले में सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम संविधान के लिए लड़ते हैं. राहुल को संसद में जाने से रोका. रोज प्रदर्शन कर रहे ऐसा कभी नहीं हुआ. सारे आरोप इनकी साजिश है. आपको बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई. राज्यसभा में उठा संसद परिसर में धक्का मुक्की का मामले में जेपी नड्डा ने कहा कि ’कांग्रेस की असलियत सामने आई. पूरे देश से कांग्रेस माफी मांगे. राहुल गांधी ने हमारे सांसदों के साथ धक्का मुक्की की. महिला सांसदों को भी धक्का दिया गया.
नागालैंड की भाजपा सांसद ने लगाए आरोप:
आपको बता दें कि नागालैंड की भाजपा सांसद ने आरोप लगाए है. महिला सांसद कोन्याक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की. राहुल गांधी मुझ पर चिल्ला रहे थे. राहुल मेरे बहुत पास आकर खड़े हो गए. मैं दुखी हूं. सुरक्षा चाहती हूं. हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. महिला सांसदों पर चिल्लाना शोभा नहीं देता. महिला सांसद कोन्याक ने मामले की जांच की मांग की.
BJP और कांग्रेस ने किया प्रदर्शन:
आपको बता दें कि संसद भवन में आज भाजपा और कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगी है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया. बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी. सांसद की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया. फिलहाल प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगी. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मुझे धक्का मारा है.
खड़गे, प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्कामुक्की:
कांग्रेस ने भी लगाया आरोप लगाते हुए कहा कि ’खड़गे, प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की हुई. राहुल गांधी ने कहा कि ’भाजपा सांसदों ने धक्कामुक्की की. हमें संसद में अंदर जाने से रोक रहे थे. मुझे रोकने की कोशिश की. बीजेपी सांसदों में मुझे धमकाया. संसद में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल है. नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर राहुल गांधी पहुंचे. नीली साड़ी पहनकर प्रियंका गांधी पहुंची. विपक्ष ने कहा कि बाबासाहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा.