खुले में महिला के प्रसव का प्रकरण: रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने दी चेतावनी, कहा-निलंबन नहीं किया खत्म, तो कर देंगे कार्य का बहिष्कार

जयपुर : कांवटिया अस्पताल में खुले में महिला के प्रसव के प्रकरण में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है. निलंबन के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स संगठन में नाराजगी है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 अप्रैल तक रेजिडेंट का निलंबन खत्म नहीं किया गया. 

तो 8 अप्रैल से सभी रेजिडेंट डॉक्टर कार्य का बहिष्कार कर देंगे. रेजिडेंट डॉक्टर्स पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. मुख्य आरोपियों को बचाने के चक्कर में रेजिडेंट को निशाना बनाया जा रहा है. 

आपको बता दें कि कांवटिया अस्पताल में खुले में महिला के प्रसव का प्रकरण है. इस मामले में चिकित्सा विभाग की ओर से 3 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित किया था. निलंबन के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स संगठन में नाराजगी जताई है.