जयपुरः 33 वरिष्ठ IRS अधिकारियों के तबादले हुए है. वहीं 12 को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-CBDT ने तबादला आदेश जारी किए है. बुधवार देर शाम तीन अलग-अलग आदेश जारी हुए. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों व मुख्य आयकर आयुक्तों के तबादला आदेश जारी हुए.
5 प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों और 7 मुख्य आयकर आयुक्तों को नई जिम्मेदारियां मिली है. हालांकि तबादला सूची का असर राजस्थान पर नहीं है. 23 जुलाई तक नई जिम्मेदारी संभालनी होगी. भारत सरकार के अवर सचिव जे.एस.मलिक के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुए.