देशभर में विजयादशमी की धूम, बुराई पर प्रहार... खंड़ खंड़ अहंकार, जयपुर समेत राजस्थान में कई जगह हुआ रावण दहन

देशभर में विजयादशमी की धूम, बुराई पर प्रहार... खंड़ खंड़ अहंकार, जयपुर समेत राजस्थान में कई जगह हुआ रावण दहन

जयपुरः देशभर में आज विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा पर प्रदेश में जगह जगह रावण दहन हुआ. जयपुर में आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान और विघाधरनगर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. और रावण का दहन किया गया. 

इसके अलावा टोंक में रावण के पुतले का दहन हुआ. रावण के 51 फुट, कुंभकरण और मेघनाद के 41 फुट लम्बे पुतलों का दहन हुआ. मैदान में भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता सहित कई भाजपा नेता और शहरवासी मौजूद रहे. इसी दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी रावण दहन देखने पहुंचे. वहीं सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए. पुलिस के आला अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे है. 

31 फीट के रावण का दहनः
बांसवाड़ा में नगर परिषद की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. शहर के कॉलेज मैदान में रावण दहन हुआ. 31 फीट के रावण के पुतले का दहन हुआ. 25-25 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का भी दहन हुआ. कलेक्टर डॉ.इंद्रजीत यादव, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी मौजूद रहे. तो वहीं रावण दहन कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. 

रावण का किया नाभी भेदनः
कोटा में भी गढ पैलेस से लक्ष्मीनारायणजी की सवारी दशहरा मैदान पहुंची. हाथी पर आये लक्ष्मीनारायणजी और खुली जीप में महाराव इज्यराज सिंह साथ आए. सीतामाता के पाने और ज्वारा पूजन के बाद महाराव ने रावण का नाभी भेदन किया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मंत्री मदन दिलावर,ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी पूजा में मौजूद रहे. इसके बाद 80 फीट के रावण और 60-60 फीट के कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ. 

धूं-धूं कर जला रावणः
सिरोही स्थित नेहरू पैवेलियन में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां 50 फीट का रावण तो 35-35 फीट के मेघनाद और कुंभकरण के पुतले धूं-धूं कर जले. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी रहे. तो कार्यक्रम में एसपी अनिल बेनीवाल, नगर सभापति महेंद्र मेवाड़ा सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने शिरकत की. बड़ी संख्या में शहर के लोग भी रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे. 

आतिशबाजी से दर्शक रोमांचितः
बीकानेर में धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. ऐसे में शहर में 4 जगह रावण दहन किया गया. 
पुतले अंगारे उगलते हुए धूं-धूं कर जले. तो वहीं शानदार आतिशबाजी से दर्शक रोमांचित हुए. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी मुख्य आकर्षण रही. पुलिस-प्रशासन के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए. डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के रावण दहन में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि घमंड किसी का भी हो, नहीं रहता. रावण का घमंड भी चूर-चूर हुआ. सदियों तक रहेगा अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश. 

80 फीट के रावण का दहनः
जोधपुर में भी असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण का दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. गोधूलि बेला में रावण और उसके परिजनों के पुतलों का दहन हुआ. रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां करीब 80 फीट के रावण के पुतले के साथ ही मेघनाथ, कुंभकरण, शूर्पणखा और ताड़का के पुतलों का  दहन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नरेश गजसिंह, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, आयुक्त सहित अतिथि  मौजूद रहे.