जयपुर: फर्स्ट इंडिया की ओर से 'जयपुर गौरव सम्मान' समारोह आयोजित किया जा रहा है. जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजन हो रहा है. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि सरकार के उत्कृष्ट लोग यहां बैठे हैं.
फर्स्ट इंडिया हमेशा से सरकार और जनता के बीच एक सेतु का काम कर रहा और ये सामंजस्य और समन्वय बेहतर कैसे हो इसके लिए काम कर रहा है. आपको देखकर लोग प्रेरित होंगे कि हर क्षेत्र में ये काम कैसे बेहतर हो ?
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मंत्री सुमित गोदारा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,मंत्री गौतम कुमार दक, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, विधायक महेंद्र पाल मीना कार्यक्रम में शिरकत की. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.