जयपुर: देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राखी पर बधाई दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के अगाध स्नेह, अटूट विश्वास और पारस्परिक स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में प्रेम, एकता और सुख-समृद्धि का संचार करें.
आपको बता दें कि प्रदेशभर से बहनें मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री आवास में बहनें राखी बांधेंगीं. स्कूली छात्राएं, नर्सेज, डॉक्टर, वकील, पुलिसकर्मी, कलाकार, प्रोफेशनल्स, सामाजिक संस्था, एनजीओ, पार्टी कार्यकर्ता बहनें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राखी बांधने पहुंचेंगी.
सुबह 11 से 1:30 बजे तक मुख्यमंत्री के राखी बांधेंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राखी का उपहार देंगे. भजनलाल शर्मा पूरे प्रदेश की बहनों को आज और कल रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दे चुके है. सीएम भजनलाल शर्मा आंगनबाड़ी बहनों को 501 रुपए का DBT भी कर चुके हैं.