मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी साथ रहे मौजूद

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. मेहंदीपुर बालाजी धाम में दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी साथ मौजूद रहे. जयपुर एयरपोर्ट से सीएम भजनलाल शर्मा सचिवालय जाएंगे. 

सचिवालय में सीनियर ब्यूरोक्रेसी की महत्वपूर्ण मीटिंग लेंगे. ई-फाइल औसत निस्तारण समय,संपर्क पोर्टल पर जनअभियोग निराकरण की प्रगति जल संरक्षण, जल,संचयन,जल स्वावलंबन संबंधी कार्यों की प्रगति, वनीकरण/ पौधारोपण कार्यों की प्रगति, पानी,बिजली,हीटवेव, मौसमी बीमारियों की स्थिति के संबंध में समीक्षा करेंगे.

जिला प्रभारी सचिवों के साथ संबंधित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा होगी. सीएस सुधांश पंत समेत ACS, प्रमुख सचिव, सचिव, जिला प्रभारी सचिव मौजूद रहेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागीय आयुक्त और जिलों के कलेक्टर्स जुड़ेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा कल प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे. कल सुबह 11 बजे सभी रेंज IG और जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे.  आपको बता दें कि मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जयपुर पहुंचे. दोनों 8, सिविल लाइंस पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ चाय पर चर्चा और मंत्रणा हुई.