मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मुंबई दौरा, बोले- हमारी नीति और नियत साफ

मुंबईः चुनावी रण के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मुंबई दौरे पर है. जहां उन्होंने दहीसर में राजस्थानी स्नेह सम्मेलन समारोह में शिरकत की. CM भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देता हूं. आप महाराणा प्रताप और मीरा बाई की धरती से आने वाले राजस्थानी प्रवासी हैं. 

आप राजस्थान से दूर सही लेकिन आज भी राजस्थान में आपकी मेहनत की खुशबू मौजूद है. हमारी नीति साफ है,हमारी नियत साफ है, हमारे नेता का मन साफ है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि देश में पहला हक मुसलमान का है. लेकिन 2014 के बाद हम सबको आनंद आने लगा है. 22 जनवरी को पूरी दुनिया ने देखा,वह सबके सामने है. 

रामलला टेंट में विराजमान थे, उनकी दिव्य और भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद एक पत्थर भी नहीं फेंका गया. 

Advertisement